बॉलीवुड / 'मोहरा' के बाद बढ़ गई थी अक्षय कुमार की वैल्यू, जानिए 90’s में कितनी फीस लेते थे आज के सुपरस्टार्स

Jansatta : Jul 16, 2020, 03:32 PM
बॉलीवुड डेस्क | एक्टर्स की फीस हमेशा से फैंस के लिए जिज्ञासा का विषय रहा है। हाल में खबर आई थी अक्षय कुमार आनंद एल राय की आने वाली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए बतौर फीस ले रहे हैं। आज तमाम एक्टर्स ऐसे हैं जो करोड़ों में मेहनताना लेते हैं। हालांकि 90 के दशक में इक्के-दुक्के कलाकार ही ऐसे थे जो करोड़ के आंकड़े को छूते थे। आइए जानते हैं 90 के दशक के सुपरस्टार्स प्रति फिल्म कितना चार्ज करते थे।

अक्षय कुमार

1991 में डेब्यू के बाद अक्षय कुमार का सिक्का चमका 1994 के बाद। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहरा फिल्म के बाद अक्षय 55 लाख बतौर फीस लेने लगे थे। आज की तारीख मे अक्षय बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं।

सुनील शेट्टी

1992 में बलवान से डेब्यू करने वाले सुनील शेट्टी की फीस करीब 30 से 50 लाख रुपये हुआ करती थी।

शाहरुख खान

90 के शुरुआती सालों में शाहरुख बतौर फीस 25-30 लाख लेते थे। लेकिन डर, डीडीएलजे और दिल तो पागल है की सफलता के बाद उनकी फीस काफी ज्यादा हो गई।

सनी देओल

सनी देओल की फीस 90 के दशक में 40 से 70 लाख रुपए के बीच हुआ करती थी।

अजय देवगन

फूल और कांटे से डेब्‍यू करने वाले अजय देवगन 90 के दशक में हर फिल्‍म के लिए 70 लाख रुपये चार्ज किया करते थे।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का नाम 90 के दशक में सबसे ज्‍यादा फीस पाने वाले एक्‍टर्स में शुमार था। बताया जाता है कि वह प्रति फिल्म करीब 3 करोड़ चार्ज किया करते थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER